आदिवासी सरपंच ने कलेक्टर से लगाई गुहार, मुझ पर बिच्छापुर के पूर्व सरपंच फर्जी काम कराने का बना रहा दबाव।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
ग्राम बिच्छापुर के पूर्व सरपंच बलराम डूडी ने वर्तमान आदिवासी सरपंच को भ्रष्टाचार करने के लिए इस प्रकार परेशान कर दिया कि आदिवासी सरपंच करणसिंह टेकाम ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। जयश के जिला अध्यक्ष राकेश काकोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बिच्छापुर में वर्तमान में आदिवासी समाज के करणसिंह टेकाम सरपंच है। जिन्हें पूर्व सरपंच बलराम डूडी द्वारा परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत हमने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधीक्षक से की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच करणसिंह टेकाम आदिवासी समुदाय से है और पूर्व सरपंच बलराम डूडी द्वारा इन पर दबाव बनाकर फर्जी बिल पर हस्ताक्षर कराकर पंचायत में गबन कर रहे है। जब टेकाम ने ऐसे दस्तावेजों पर हस्तारक्षर करने से इंकार किया तो उन्हें पद से हटाने की धमकी तक डूडी द्वारा दी जा रही है।
जयश करेगा उग्र आंदोलन…
राकेश काकोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी समाज के सरपंच पर बलरामडूडी द्वारा अनाधिकृत दबाव बनाकर पंचायत की राशि गबन कर टेकाम को फंसाने की कोशिश कर रहे है। जिसका विरोध करने पर डूडी हटाने की धमकी दे रहे है। उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर डूडी पर कार्यवाही की मांग की और मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
डूडी ने मुहर तक कब्जे में रखी…
टेकाम ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बलराम डूडी द्वारा पंचायत के सरपंच पद की मुहर तक अपने कब्जे में रख ली है। जिससे मनमर्जी के हिसाब से बिल पर लगाकर मुझे उन बिलों पर हस्ताक्षर कराने का दबाव बना रहे है। जब मुहर मांगी तो मुझे पद से हटाने की धमकी देते है। टेकाम ने कलेक्टर से यह भी कहा, कि वर्तमान में डूडी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की खबरें लगातार अखबारों में आ रही है। मुझे इस भ्रष्टाचार का हिस्सा नहीं बनना है और यह मुझसे जबरन काम करा रहे है।