
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहा सिराली थाना क्षेत्र मे एक 6 वर्षीय मासूम बालिका के साथ उसी के गांव के रहने वाले एक आदतन अपराधी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पक्सो व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जाँच मे लिया। थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया की सिराली थाना क्षेत्र मे एक 6-7 वर्ष की बालिका के साथ उसी के गांव के युवक ने दुष्कर्म किया है। आरोपी आपराधिक प्रवत्ती का है जो छह माह के लिए जिला बदर किया हुआ है और एक दिन पूर्व ही गांव आया था। इधर पीड़िता के मेडिकल के लिए पुलिस को 5 घंटे तक भटकना पड़ा। जिला अस्पताल मे पदस्थ महिला डॉ. मीनाक्षी पटेल द्वारा मेडिकल करने से साफ मना कर दिया। सिराली थाना प्रभारी द्वारा डॉ. मीनाक्षी पटेल की शिकायत एसपी अभिनव चौकसे व कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से लिखित रूप से की है। आपको बता दे की जिला अस्पताल मे डॉ. मीनाक्षी पटेल पर पैसे लेकर ऑपरेशन करने के कई बार आरोप लग चूके है लेकिन आजतक उनके ऊपर कोई कार्यवाई नहीं हुई। हर बार मामला कागजो मे ही सिमट कर रह जाता है। इस मामले मे कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा की शिकायत मिली है उसकी विधिवत जाँच की जा रही है यदि डॉ. दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी।