Uncategorizedक्राइमन्यायभ्रष्टाचारमध्यप्रदेशराजनीतिसमस्याहरदा

पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रशासन।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

ग्राम बिच्छापुर में पूर्व सरपंच बलराम डूडी के भ्रष्टाचार में साथ नहीं देने पर अब आदिवासी सरपंच की कुर्सी खतरे में आ गई है। जनपद पंचायत टिमरनी अब अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुट गया है। अभी हाल ही में ग्राम बिच्छापुर के सरपंच करण सिंह टेकाम ने पूर्व सरपंच बलराम ड्यूटी द्वारा बनाए जा रहे दबाव को लेकर एक शिकायत कलेक्टर के समक्ष की थी जिस पर अभी कार्रवाई तक नहीं हुई और इधर आदिवासी सरपंच की  कुर्सी खतरे में आ गई है। पूर्व सरपंच का दबदबा इस प्रकार है कि जिला प्रशासन भी आदिवासी सरपंच को हटाने की कार्रवाई की जुगत में लगा है। सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझसे पहले ग्राम पंचायत बिच्छापुर में सरपंच के पद पर राधाबाई पत्नी बलराम डूडी सरपंच थी। इसके पूर्व बलराम डूडी स्वंय सरपंच थे। बलराम डूडी को शुरु से ही सत्ता की भूख थी। मैं उनके इस षंड़यंत्र को समझ नहीं पाया और में उनकी बातों में आता चला गया। पिछले दिनों जब अखबारों में पंचायत की खबरें छपी तो पता चला पंचातय में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है। पिछले 6 माह से जब मेरे द्वारा बलराम डूडी से अपने सरपंच पद के पंचायत की मुहर मांग ली गई और उनके कहने एवं बताए गऐ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से इंकार किया तथा पंचायत का कार्य नियमानुसार किये जाने की बात कही और कहां गया कि मैं किसी भी प्रकार से कोई गलत काम नहीं करुंगा तो वह मुझसे द्वेषता रखनें लगे और मेरे विरुद्ध लगातार षंडयंत्र रचते हुए मुझे पद से हटाने के लिये नये नये हथकंडे अपना रहे हैं। कभी पंचायत पंचों से दबाव बनवाते हैं और कहते हैं, कि तुझे तो मैं सरपंच से हटाकर सरपंची अपने कब्जे में लूंगा क्योंकि मैं उपसरपंच हूं। तो कभी कहते है, कि मैं तुझे झूठे आरोप में फंसा दूंगा। मैंने 15 साल पंचायत चलाई है, तू जानता ही क्या है तू तो आदिवासी हैं।
लोकायुक्त में चल रहा प्रकरण…
ग्राम पंचायत इच्छापुर में हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच लोकायुक्त टीम द्वारा की जा रही है वर्तमान में मामला लोकायुक्त के समक्ष विचाराधीन है। इसके बाद भी पंचायत में उठा पटक चल रही है वही दूसरी और जिला प्रशासन आदिवासी सरपंच को हटाने की कवायद कर रहा है।
आदिवासी करेंगे उग्र आंदोलन…
जयश जिला अध्यक्ष राकेश काकोडिया ने बताया कि आदिवासी समाज के सरपंच को पूर्व सरपंच के दबाब में जिला प्रशाशन हटाने की योजना बना रहा है। आदिवासी समाज के सरपंच को यदि पद से हटाया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। इस मामले मे टिमरनी जनपद पंचायत सीईओ चेतना पाटिल का कहना है की इस संबंध मे मैंने अभी इस पुरे मामले की डिटेल्स लि नहीं है अभी प्रस्ताव पर 20 तारीख को विचार होना है उसके बाद की कुछ डिसाइड करेंगे।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button