हरदा- पीएमश्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय कॉलेज मे प्रारम्भ हुआ दीक्षारंभ समारोह।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ किया गया। दीक्षारंभ कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा जिसके माध्यम से महाविद्यालय में नव प्रवेशित सभी विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति सिखाने, अन्य छात्रों एवं संकाय सदस्यों के साथ परिचय बनाने तथा उन्हें व्यापक उद्देश्य तथा स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता बिले ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक चंदन लगाकर और पुष्पगुच्छ से सभी विद्यार्थियों का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया और अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के बारे में जानने, समझने, विभिन्न प्रकार की सुविधाओं योजनाओं एवं गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रशासनिक अधिकारी बीके विछोतिया द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों के बारे में एवं विभिन्न सुविधाओं के बारे में लाइब्रेरी, खेल गतिविधियों, एन.एस.एस. करियर गाइडेंस सेल के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को उनकी चहुमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया और सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को चंदन तिलक लगाकर कर सम्मानित एवं स्वागत किया गया और सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय स्टॉफ के साथ विद्यार्थियों का परस्पर परिचय कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रवि व्यास एवं डॉ बसंत राजपूत द्वारा किया गया।