मध्यप्रदेशहरदाहादसा
ग्राम पोखरनी में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से 32 वर्षीय युवक हुआ घायल, जिला अस्पताल मे उपचार जारी।
मो. असफाक रीगल, 9926345450

मो. असफाक रीगल, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के ग्राम पोखरनी मे एक युवक तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित हो कर गिरने से घायल हो गया जिसे स्थानीय रहवासियो ने एम्बुलेंस 108 की मदत से जिला अस्पताल पहुंचाया जहा उसका उपचार जारी है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नयापुरा निवासी मोंगिया पिता विश्राम उम्र 32 वर्ष आज रविवार को अपने रिस्तेदार के घर कार्यक्रम मे जा रहा था। तभी सुबह करीब साढ़े 9 बजे ग्राम पोखरनी के पास उसकी तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमे उसको गंभीर चोट आई है। घटना के बाद स्थानीय रहवासियो ने एम्बुलेंस 108 की मदत से जिला अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया जहाँ उसका उपचार जारी है।