घर के बाहर बाड़े मे पेड़ पर लटका मिला 40 वर्षीय व्यक्ति, हत्या या आत्महत्या पुलिस जाँच मे जुटी।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र मे एक 40 वर्षीय व्यक्ति घर के बाहर बाड़े मे पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर हंडिया पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हंडिया निवासी अमरसिंह पिता देवीसिंह भिलाला उम्र लगभग 40 वर्ष ने बीती रात घर के बाहर बाड़े मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ज़ब माँ ने देखा तो पैरो तले जमीन खसक गई। परिजनों ने पुलिस को बताया, सूचना मिलते ही हंडिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदा जिला अस्पताल पहुँचाया गया। हंडिया थाना प्रभारी अमित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है फिर भी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया की कुछ समय पहले मृतक के छोटे भाई की भी मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है की यह हत्या है या फिर आत्महत्या।