चेक बाउंस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कॉलोनाइजर दिलिप जैन को 12 साल बाद बड़वानी से किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, 12 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी चैक बाउंस के आरोपी को बड़वानी से गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले ने जानकारी देते हुए बताया की 12 साल पहले पुलिस विभाग में डीएसपी एक के सेंगर थे। जिन्होंने वर्ष 2013 मे धार निवासी कॉलोनाइजर दिलीप जैन से धार में एक प्लाट खरीदा था।कॉलोनाइजर ने सौदे के मुताबिक प्लांट नहीं दिया, तब पैसे लौटाने के लिए एक चेक दे दिया, जब डीएसपी सेंगर ने चेक बैंक में लगाया तो चैक बाउंस हो गया। इसके बाद डीएसपी सेंगर ने हरदा न्यायालय में चैक बाउंस का केस लगाया था जिसमें न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध धारा 138 की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को बड़वानी से गिरफ्तार कर हरदा लेकर आए। जहां न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सम्पूर्ण कार्यवाई मे प्रधान आरक्षक जगदीश पाण्डव, आरक्षक रवीश कामले, सैनिक अरविंद दामड़े, सायबर सेल आरक्षक लोकेश सातपुते की सराहनीय भूमिका रही।