क्राइममध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – नर्मदा में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जाँच मे जुटी।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मैदा व गोला के बीच नर्मदा नदी मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलते ही हंडिया पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया। हंडिया पुलिस ने बताया कि ग्राम मैदा व गोला के बीच नर्मदा नदी मे एक लाश होने की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौक़े पर पहुंचा और ग्रामीणों की मद्त से शव को पानी से बाहर निकाला गया शव करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है। मृतक के दाहिने हाथ पर स्टार गुदा हुआ है। हंडिया पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। सिनाख्त के लिए शव को जिला अस्पताल के मरचूरी कक्ष मे रखवा दिया है।