हरदा – कांग्रेस मे फिर दिखी गुटवाजी, राहुल गाँधी के जन्मदिन पर NSUI के दो अलग अलग गुटों ने कार्यक्रम किये आयोजित।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, कांग्रेस शुरू से ही दो गुटों में चल रही है। छोटे संगठन से लेकर बड़े संगठन तक दो गुटों के बंटी हुई है। बड़े बड़े नेताओं को देख छोटे छोटे कार्यकर्त्ता भी गुटवाजी मे पीछे नहीं है। इस गुटबाजी का फायदा अपोजिट पार्टी बाले उठा रहे है। कांग्रेस मे इस वक़्त भीतरघाट चरम सीमा पर है। जिसे देखो वही अपना अलग संगठन तैयार कर लेता है। संगठन के पदाधिकारी से किसी को कोई मतलब नहीं है कोई भी छूटभईया नेता चार लोगो के साथ मिलकर अपना अलग कार्यक्रम कर लेता है। एक दिन पूर्व ही हरदा जिला प्रभारी अजय ओझा द्वारा रूठें हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं को मना कर एक किया था।
लेकिन आज फिर कांग्रेस के NSUI मे गुटवाजी देखने को मिली। जहा एक ओर राहुल गाँधी के जन्मदिन के अवसर पर NSUI के एक गुट योगेश चौहान एवं उनके समर्थको द्वारा शासकीय महाविद्यालय मे गुलाब के फूल वितरण किये गए। जिसका प्रेस नोट कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल द्वारा जारी किया गया है जिसमे योगेश चौहान को NSUI जिलाध्यक्ष बताया गया है। तो दूसरे गुट योगानंद राजपूत एवं उनके समर्थको द्वारा निजी महाविद्यालय मे जाकर मोहब्बत की दुकान खोलने के उद्देश्य से गुलाब के फूल बांटे इस कार्यक्रम का एक प्रेस नोट मुजाहिद अली द्वारा जारी किया गया है जिसमे योगानन्द राजपूत को NSUI जिलाध्यक्ष बताया गया है। इससे यह साफ जाहिर होता है की NSUI के दो-दो जिलाध्यक्ष है अब सवाल यह उठता है की किसे ओरिजिनल जिलाध्यक्ष समझा जाये और किसे नकली।