हरदा – पत्नी ने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या, पुलिस ने पत्नी सहित चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सिराली पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी सहित चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुरा मामला इस प्रकार है की 9 दिसंबर को सिराली थाना क्षेत्र की माचक नदी में अज्ञात युवक का तीन-चार दिन पुराना शव नदी में तैरता मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर शव को नदी से बाहर निकाल कर पंचनामा बनाया औऱ पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। इसके बाद युवक की पहचान भोपाल निवासी सोनू पिता राजू जोगी उम्र 30 वर्ष के रूप मे हुई। मृतक की पीएम रिपोर्ट में आई चोटें एवं मुखबिर तंत्र से यह साक्ष्य एकत्रित हुए कि 4 दिसंबर को मृतक अपनी पत्नी ज्योति जोगी उम्र 23 साल के साथ अपने ससुराल गहाल आया हुआ था। विवेचना में मृतक की पत्नी का गहाल निवासी पिंटू उर्फ़ रोहित गुर्जर से शादी के पूर्व से प्रेम संबंध होने के तथ्य मिले। वह अपने प्रेमी के साथ रहने के उद्देश्य से पति सोनू की योजनाबद्ध तरीके से हत्या करवाने के उद्देश्य से उसे घर लाई। 5 दिसंबर को अपने प्रेमी पिंटू एवं उनके अन्य दोस्त धर्मेंद्र लुहार व विजु उर्फ़ विजय ने मृतक सोनू को पार्टी करने के बहाने से खेत में बुलाया। अत्यधिक शराब पिलाई तथा रात करीब 9 बजे खेत में उसके साथ मारपीट की। सिर पर लोहे की राड से हमला कर घायल किया। अधमरी हालत में साक्ष्य छुपाने उसे पुल के नीचे से माचक नदी में फेंक दिया। सिराली पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्योति जोगी उसके प्रेमी पिंटू उर्फ़ रोहित गुर्जर एवं धर्मेंद्र लुहार व विजु उर्फ़ विजय के खिलाफ धारा 302, 201, 120 बी व 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। रविवार को आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस पुरे मामले की गुत्थी सुलझाने में सिराली थाना प्रभारी अमित भावसार, उप निरीक्षक हेमंत पांडे, सहायक उप निरीक्षक भगवानदास यादव, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र युवने, आरक्षक सुनील इवने, आरक्षक राहुल राजपूत एवं सैनिक दिनेश शर्मा की अहम भूमिका रही।