
हरदा। कपिल शर्मा
हरदा में सांई मंदिर के पास स्थित विनायक एवेन्यू कॉलोनी के कॉलोनाईजरों द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन कर कॉलोनी का निर्माण कार्य किया गया था। शिकायत के बाद खनिज विभाग ने 65 लाख 52 हजार 480 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया हैं। पहले भी विवादों में यह कॉलोनी घिरी रही हैं। इधर रेत गिट्टी की रॉयल्टी चोरी कर कॉलोनी का निर्माण के मामले में भी खनिज विभाग द्वारा शिकंजा कस लिया हैं। वहीं दूसरी ओर कॉलोनी में बेनामी संपत्ती की भी जमकर रजिस्ट्रीयां की गई हैं जिसकी शिकायत भी आयकर अधिकारी के पास की गई हैं। मालूम हो कि रितुराज सिंह सोलंकी, दिपक पटेल, मिलेंद्र जोशी, परिक्षित जोशी, मुकेश पटेल सभी निवासी खरगोन के कॉलोनाईजरों ने यह कॉलोनी काटकर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया।
चोरी की रेत, गिट्टी से कॉलोनी का निर्माण
विनायक एवेन्यू के कॉलोनाईजर द्वारा चोरी की रेत से कॉलोनी में विकास कार्य कर दिया हैं। स्थिति यह है, कि करोड़ों की कमाई करने के बाद शासकीय राजस्व की चोरी की गई हैं इसके बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं।
क्या संदीप शर्मा जैसा कोई बाबू खत्म करेगा मामला
एडीएम न्यायालय में एक उत्खनन के प्रकरण में 52 करोड़ का जुर्माना लगाया था। जिसमें तात्कालीन बाबू संदीप शर्मा जो वर्तमान में निलंबित हैं उसने पूरा प्रकरण ही गायब कर 52 करोड़ के जुर्माने को 4000 रुपये में बदल दिया था। क्या विनायक एवेन्यू के 6552480/- रुपये के जुर्माने को भी कोई बाबू 6500/- बदल देगा। खैर यह तो कलेक्टर के आदेश के बाद ही पता चलेगा।