क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – अवैध वसूली की शिकायत पर, नसरूल्लागंज के पत्रकार कन्हैया के खिलाफ हरदा जिले मे दर्ज हुई एफआईआर।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

रेत खनन कार्य में संलग्न एक फर्म के कर्मचारी ने 15 हजार रूपये प्रतिमाह अवैध वसूली के लिये परेशान करने वाले नसरूल्लागंज के एक पत्रकार कन्हैयानाथ के खिलाफ टिमरनी थाने में सोमवार को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 384 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। टिमरनी थाने से मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले की फर्म – उज्जवल चौहान हरदा में सुपरवाइजर का कार्य करने वाले छिदगांवमेल निवासी एक कर्मचारी ने टिमरनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि पिछले 1 माह से नसरूल्लागंज का हिन्दी खबर चैनल का पत्रकार कन्हैयानाथ बार-बार फोन कर 15 हजार रूपये प्रतिमाह मांग रहा है। यह राशि न देने पर वह मेरी फर्म के विरूद्ध अपनी चैनल में खबर प्रसारित करने की बात कहकर डरा धमका रहा है। सुपरवाइजर की शिकायत पर टिमरनी थाने मे मामला दर्ज किया गया है।