न्यायमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल 1 माह के लिए स्थगित, नर्सिंग ऑफिसर आज से लौटी काम पर।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

जिले की नर्सिंग ऑफिसर अपनी 10 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर विगत 10 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर। नर्सिंग एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष गीता वर्मा ने बताया की मप्र सरकार द्वारा सालों बाद भी नर्सिंग ऑफीसरो की लंबित मांगो को पूरा नहीं किया गया था जिसको लेकर हम विगत 10 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे थे। आज हमारे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व साथियों द्वारा भोपाल मे मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की गई उन्होंने एक माह मांगो के निराकरण का आश्वासन दिया है। उनके आश्वासन पर एवं नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार हमने इस अनिश्चित कालीन हड़ताल को एक माह के लिए स्थगित किया है यदि एक माह बाद हमारी मागो को पुरा नहीं किया जाता है तो हम फिर से आंदोलन की राह पकड़ेंगे।