मध्यप्रदेशसामाजिकहरदा

हरदा :- सर्वब्रह्मण समाज बेलफेयर सोसायटी विप्र सम्पर्क अभियान के तहत समाज मे बाटेगा वर्ष भर किये गये कार्यो का पत्रक।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

सर्वब्रह्मण समाज बेलफेयर सोसायटी आज से विप्र सम्पर्क अभियान के तहत संगठन के वर्ष भर किये गये कार्यो का पत्रक समाज मे बाटेगा। सर्वब्रह्मण समाज बेलफेयर सोसायटी के मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने बताया कि रविबार को बड़े मंदिर मे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी कि उपस्तिथि मे भगवान् परशुराम जी के चरणो मे पत्रक रखकर विमोचन किया गया। संगठन के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने पत्रक के विषय मे बताया कि संगठन द्वारा किये गये कार्यो का सचित्र विवरण दिया गया है। साथ हि संगठन के उद्देश्य और कार्यो से अबगत कराया गया है विप्र समाज से संगठन कि मजबूती के लिए सभी से जुड़ने का आवहन किया गया है। संगठन के कैलाश चतुर्वेदी, प्रवीण काशिव ने आशीष बचन मे कहा कि समाज कि एकता के लिए जो कार्य किये जा रहे है उनमे तेजी लाना होगा संगठन को पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए विप्र समाज से मिले सुझावो को भी अमल मे लाना होगा जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी। हम स्वयं को समाज का नेततृत्वकर्ता समझने कि भूल ना करे, हम सिर्फ माध्यम बनकर कार्य करे। संगठन की सचिव प्रीति गुहा द्वारा मार्तशक्ति को संगठन के माध्यम से मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजन करने पर जोर दिया गया। आयोजन मे संगठन के सुभाष पस्टारिया राजेश जोशी नीलेश शुक्ला उदय बेलापुरकर पंकज शांडिल्य पवन शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button