हरदा- राज्य शिक्षक संघ एवं शासकीय शिक्षक संगठन आजाद अध्यापक संघ ने संयुक्त रूप से समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के शिक्षकों की समस्याओं को तत्काल हल करने के लिए राज्य शिक्षक संघ एवं शासकीय शिक्षक संगठन आजाद अध्यापक संघ ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौपा गया। जिसमे मुख्य रूप से…
1- शिक्षकों को सातवें वेतनमान की पांचवी किस्त का भुगतान हरदा, खिरकिया में हो गया है परंतु टिमरनी में नहीं हो पाया जिला शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज ही पांचवी किस्त का भुगतान करने हेतु निर्देशित किया और आज बिल जनरेट हो गए।
2- जिले में कुछ संकुलों जैसे चारूवा, बालागांव, म.गां स्कूल, कन्या शाला हरदा संकुल आदि संकुलो में प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति प्रस्ताव तैयार नहीं होने के कारण क्रर्मोंनती आदेश जारी नही हुए है, जिसे डीपीसी कराकर जारी किए जाए। डीईओ ने कहा कि छूटे हुए समस्त शिक्षकों की सूची शीघ्र तैयार की जावेगी।
3- जिले में प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी होने के बाद भी आज तक क्रमोन्नत वेतनमान नहीं दिया गया। शीघ्र वेतन दिया जावे। डीईओ ने कहा कि इस माह से वेतन दिया जाएगा।
4- हरदा जिले में नोट केम कैमरा पर फोटो लेकर व्हाट्सअप पर भेजने के नियम को वर्षा के मोसम को देखते हुए शिथिल किया जाय।
5 माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के उच्च पद प्रभार के आदेश करने हेतु संचालनालय को पत्र लिखा जाय। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की एवं समस्याओ का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन के समय मुख्य रूप से राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव हरगोविंद दुबे, जिला संयोजक बसंत शर्मा, जिला अध्यक्ष रामनिवास जाट, जिला सचिव अनिल पगारे, शासकीय शिक्षक संगठन के प्रदेश महामंत्री अशोक देवराले, जिला अध्यक्ष मजीद खान, आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, राजेश छलोत्रे, प्रयागराज रुरे, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला सचिव सुभाष शुक्ला, राज्य शिक्षक संघ के गणेश पटवारे, ओपी वर्मा, नीतिराज चंदेल, रमेश बिश्नोई, विजय व्यास, अनिल शुक्ला, मुकेश शर्मा, शुभम वर्मा, रामशंकर मालवीय, अरुण गुजरभोज आदि उपस्थित थे।