
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
नर्मदा नदी के गोंदागांव गांव गंगेश्वरी नदी तट सहित आस पास के क्षेत्र मे रेत चोर माफिया सक्रिय है। जिनको पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है। अब तो रेत चोर माफियाओं की गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई कि प्रशासन के अधिकारियों से गाली गलौज करना आम बात हो गई। बुधवार को राजस्व विभाग टिमरनी के दल के साथ रेत माफियाओं ने गुंडागर्दी करते हुए एक पटवारी को तो ट्रेक्टर ट्राई से कुचलने की कोशिश की भी गई लेकिन पटवारी ने भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार गोंदागांव गांव गंगेश्वरी नदी तट पर तीन ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत चोरी कर ले जा रहे थे। इसी दौरान टिमरनी राजस्व टीम में नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे, पटवारी दिनेश ठाकुर मौके पर पहुंचे तो रेत माफियाओं ने ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी कर अधिकारियों को धमकाकर रेत के ट्रेक्टर ट्राली लेकर भागे निकले। राजस्व कर्मचारी पर ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश की जिसमें पटवारी दिनेश ठाकुर बाल बाल बचे। इधर राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाया। इस मामले में करताना चौकी में रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है।