हरदा – केंद्रीय मंत्री व सांसद डीडी उइके का किसानो ने फूंका पुतला।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्स प्रेस…
पहले मूंग बोने वाले किसानों की फसल कटाई चल रही है। लेकिन शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की प्रक्रिया व पंजीयन शुरू नहीं होने से नाराज किसान आक्रोश मोर्चा के सदस्यों ने ग्राम पांचातलाई में नारेबाजी कर केंद्रीय राज्य मंत्री व हरदा बैतूल सांसद दुर्गादास उइके और हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने का पुतला फूंका। किसान ने दोनों जनप्रतिनिधि मंत्री और विधायक पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। किसान बसंत सारण का कहना है की बारिश शुरू होने वाली है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक किसानो से मुंग फसल खरीदी की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई जिससे किसान नाराज है। मुंग सफल कटकर घर आ गई है, किसानो को सोयाबीन के लिए खाद बीज की व्यवस्था करना है। मंडी मे एमएसपी से दो हजार रूपये कम भाव मिल रहा है, जिससे किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।