हरदा – छेड़छाड़ के आरोपी को तत्काल किया था गिरफ्तार, आज न्यायालय पेश कर भेजा जेल :- महिला थाना प्रभारी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

जिला मुख्यालय पर एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की गई थी। पीड़िता द्वारा शनिवार 1:45 पर परिजनों व करंगेसियो के साथ महिला थाने पहुंची थी जहा पर महिला थाना प्रभारी मौजूद नहीं थी। जिस पर विवेचना अधिकारी द्वारा पीड़िता के कथन लिए जा रहे थे लेकिन कांग्रेसियो द्वारा इसका विरोध किया गया उनका कहना था की विगत 23 सितंबर 2022 को सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू को एक शिकायती आवेदन दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज कांग्रेसियो का लगा की आज भी महिला थाने मे कोई कार्यवाही नहीं होंगी। कांग्रेसियों मे काफ़ी आक्रोश था इसलिए वे पूर्व मे दिए गए शिकायत पत्र को भी इस एफ आई आर मे लिखाना चाहते थे। इसमें विवेचना अधिकारी का कहना था की वो मामला सिविल लाइन थाने का है उसको हम बाद मे विवेचना मे लिख लेंगे लेकिन कांग्रेसियों इसी बात पर अड़े रहे जिसके चलते एफआईआर दर्ज होने मे दो घंटे का समय लगा। इस मामले मे ज़ब महिला थाना प्रभारी गाजीवती पुषाम से बात की गई तो उन्होंने बताया की घटना वाले दिन यानि की कल शनिवार को हाई कोर्ट ने कोई जाँच रिपोर्ट तलब की थी जिसके सिलसिले में वे शहर से बाहर गई थी इस कारण थाने नहीं पहुँच पाई थी जिसको लेकर कांग्रेसियो ने हंगामा खड़ा कर दिया। इधर कांग्रेसी सिविल लाइन थाने मे दिए गए शिकायती आवेदन पत्र को एक एफ आई आर मे दर्ज करवाने को लेकर अड़े रहे जीस कारण एफ आई आर होने मे समय लगा। हमारे द्वारा आरोपी कालू कुचबदिया को कल ही तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया आज उसको न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।