हरदा – जिले मे चना व सरसो उपार्जन केंद्रों का हुआ शुभारम्भ, किसानो का पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
टिमरनी विकासखंड स्तर पर किसानों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा उपार्जन केंद्र पूर्व की भांति इसबार भी निर्धारित किये गए है जहाँ कृषक गेंहू एवं चने एवं सरसो की उपज सहकारी समितियों के माध्यम से बेचेंगे। कृषि विभाग द्वारा निर्धारित उपार्जन केंद्रों में सभी मापदंडों की जांच उपरांत खरीदी कार्य आरंभ किया गया। आज टिमरनी चारखेड़ा मार्ग पर स्थित कृष्णा एग्रो पार्क उपार्जन केंद्र पर गेंहू उपज एवं श्याम वेयर हाउस उपार्जन केंद्र पर चना उपज खरीदी कार्य का शुभारंभ हुआ। मन्याखेड़ी सेवा सहकारी समिति द्वारा उपार्जन कार्य उक्त केंद्रों पर किया जा रहा। कृषि विभाग हरदा के डीडीए जवाहर लाल कास्दे, टिमरनी ब्लॉक के एसएडीओ वीरेंद्र कुमार साहू, एडीए डॉ. भागवत सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी शिवम कुशवाह, सहकारी समिति के हरि, सत्यम शुक्ला, वेयरहाउस संचालक विजय गोयल, सनी गोयल ने उपज लेकर आये कृषकों का पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया इसके पूर्व भंडारण स्थल एवं तोलकांटो का पूजन किया गया।