चार वृद्ध मतदाताओं ने नहीं डाले वोट, मतदान दल को लौटाया वापस।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
चुनाव आयोग के निर्देश पर सोमवार को जिले में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान कराया गया। जब दल ग्राम पंचायत मसनगांव पहुंचा तो चार वृद्ध मतदाताओं ने वोट डालने से इंकार कर दिया। काफी समझाइश के बाद भी मतदाता नहीं माने। इसके बाद दल वापस लौट गया। दरअसल गांव के किसान नहर से मूंग फसल के लिए पानी नहीं मिलने से नाराज हैं। तीन दिन पहले भी किसानों ने गांव से निकले स्टेट हाईवे पर कुछ देर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद एसडीएम व सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री ने गांव जाकर किसानों के साथ बैठक की और उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान मान गए, लेकिन जब उनकी समस्या दूर नहीं हुई तो वृद्ध मतदाताओं से मतदान न कराकर विरोध दर्ज कराया गया। मतदान कराने पहुंची टीम में पीओ बसंत मालवीय, पीआई प्रकाश बघेल, जयपाल इरपाचे, बीएलओ उमा बामने, लालू योगी ईवीएम लेकर ग्रामीणों के घर पहुंचे। ग्रामीणों ने मतदान दल को नहर में पानी की समस्या को लेकर अपना वोट नहीं डालने की बात कही। इसके बाद सभी अधिकारियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। ग्रामीण पवन भायरे व राकेश पाटिल आदि ने बताया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक चुनाव में वोट नहीं डाले जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को अपने मत का उपयोग करने की समझाइश दी जाएगी। उनके पास जाकर समस्या सुनकर निराकरण कराया जाएगा। चुनाव के इस महापर्व में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है। जिले में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीणों में मतदान को लेकर उत्साह भी है।