
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मंगलवार दोपहर को हरदा सिराली मार्ग पर ग्राम कमताड़ा व मसनगांव के बिच तेज रफ्तार जम्भशक्ति यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे एक दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदत से सभी को बाहर निकाला गया। घायलों को संजीवनी 108 और डायल 100 की मदत से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है। आपको बता दे की विगत चार दिनों मे यह बस पलटने की दूसरी घटना है। घटना के बाद से ड्राइवर और हेल्पर बस छोड़कर भाग गए। यात्री सुनील पिता ख़ुशीलाल उम्र 29 वर्ष नें बताया की बस ड्राइवर तेज रफ्तार से बस को भगा रहा था। यात्रियों द्वारा कई बार धीरे बस चलाने का बोला पर ड्राइवर नहीं मना और बस को भगाता रहा। जिस कारण बस पलटी। परिवहन विभाग और यातायात विभाग बस मालिकों पर हो रहे मेहरबान इसलिए नहीं करते कार्यवाही।
आपको बता दे की 27 मार्च को भी इसी मार्ग पर जम्भ शक्ति बस पलटी थी उसमे भी करीब 12 यात्री घायल हुए थे उसमे भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज फिर उसी कंपनी की जम्भ शक्ति बस पलट गई लेकिन विभाग द्वारा ना बस मालिकों और ना ही ड्राइवरो पर कोई कार्यवाही की जा रही है। क्या प्रशासन बड़ा हादसा होने का राह देख रहा है। ज़ब कोई बड़ी घटना हो जाएगी तब यातायात विभाग और परिवहन विभाग दिखावे की कार्यवाही करेगा।