हरदा – न्यायालय में प्रस्तुत नहीं कर पा रहा भू माफिया कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने बेची सरकारी जमीन की रजिस्ट्रीया।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

सरकारी जमीनें बेचने वाले श्रीनगर काॅलोनी के भू माफिया कृष्ण मुरारी अग्रवाल अब तहसीलदार को रजिस्ट्री प्रस्तुत नहीं कर पा रहा हैं। जबकि उसने स्वंय ने लोगों को सरकारी जमीनें बेची हैं। मामला श्रीनगर काॅलोनी के काॅलोनाईजर कृष्ण मुरारी अग्रवाल का हैं। जिसमें शिकायत पीड़ित किरण शैलेंद्र राठौर द्वारा की गई थी। पीडित ने बताया कि तहसीलदार के पास जांच प्रकरण प्रचलन में हैं। जिसमें खसरा नंबर 10/3 में 34 लोगों को रजिस्ट्री प्रस्तुत करने के लिए न्यायालय तहसीलदार ने नोटिस जारी किए है, लेकिन ना तो नोटिस प्राप्तकर्ता रजिस्ट्री प्रस्तुत कर पा रहे हैं और ना ही भू माफिया कृष्ण मुरारी अग्रवाल रजिस्ट्री प्रस्तुत कर पा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर लेागों में यह सशंय बना हुआ है, कि क्या हम सरकारी जमीन पर है? वहीं दूसरी ओर उघोग विभाग और लोक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन को बेचने वाले भू माफिया ने अब चुप्पी साध ली हैं।
हमारे साथ की धोखाधड़ी
पीड़ित किरण शैलेंद्र राठौर ने बताया कि हमारी सास रुकमणी बाई के नाम से रजिस्ट्री है, लेकिन उसके अनुसार मौके पर हमारे पास जगह नहीं हैं। भू माफिया कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने हमारे साथ धोखाधड़ की हैं। मालूम हो कि छीपानेर रोड पर श्रीनगर काॅलोनी नाम से काॅलोनाइजर कृष्णमुरारी अग्रवाल द्वारा एक काॅलोनी खसरा नंबर 21/11, 21/9, 21/10, 21/12, 21/6, 21/7, 21/8, 21/13, 10/3 पर ग्राम तथा नगर निवेश विभाग से स्वीकृत नक्शे के अनुसार कालोनी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह काॅलोनी निर्माण कार्य लंबे लगातार जारी हैं, जिसे वर्तमान समय तक नगर पालिका के हैंडओवर नहीं किया गया हैं।