हरदा – शव निकालने नदी मे कूदे नेमावर थाना प्रभारी की डूबने से हुई मौत।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

डूबते हुए व्यक्ति को बचाने नदी मे कुदने से नेमवार थाना प्रभारी की मौत हो गई। पुरा मामला देवास जिले के नेमवार थाना है जहा नेमावर थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर जामनेर नदी मे किसी व्यक्ति की बॉडी पड़ी होने की सूचना मिलने पर नेमावर थाना प्रभारी राजाराम बास्केल अपने स्टॉफ सहित घटना स्थल पहुंचे और देखा किसी की बॉडी पानी मे तैर रही है स्टॉफ द्वारा मना करने पर भी वो नहीं माने और अपनी जान की बाजी लगाकर नदी मे कुद गए पानी का बहाव तेज होने कारण वे डूबने लगे तो थाना स्टॉफ एवं गौतखोरो द्वारा तत्काल पानी मे कुद कर उन्हें बाहर निकाला और तत्काल हरदा जिला अस्पताल लाये जहा डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर बचाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कृषि मंत्री कमल पटेल, खातेगाँव विधायक आशीष शर्मा, कन्नोद एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा, कन्नोद एसडीओपी ज्योति उमठ बघेल, हरदा एस पी संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेस्वरी महोबिया, एसडीओपी अर्चना शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी तत्काल हरदा जिला अस्पताल पहुंचे।
आशीष शर्मा ने बताया की यह पुरा मामला उनके विधानसभा क्षेत्र नेमवार का है जहा नेमावर थाने मे विगत दो वर्षो से पदस्थ थे। मध्यप्रदेश पुलिस के लिए ये बड़ी क्षति है हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इधर सूचना मिलते ही कृषि मंत्री कमल पटेल भी जिला अस्पताल पहुंचे और थाना प्रभारी को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों सहित पुरा स्टॉफ का रो-रो कर बुरा हाल है।