हरदा – जिले में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ऋषि पंचमी पर्व, महिलाओं ने सप्तऋषि और अरुंधति माता की पूजा की।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
ऋषि पंचमी का पर्व रविवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखकर कथा सुनी और विधि विधान से पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने श्रद्धाभाव के साथ व्रत रखकर सप्त ऋषि और अरुंधति माता की पूजा की।
महिलाओं ने मंदिर एवं घरो मे विधि विधान से पूजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया। आरती करोलिया ने बताया की इस दिन महिलाएं बिना हल के जोते हुए अन्न, भैंस का दूध से अपना व्रत खोलती हैं। शहर की महाराणा प्रताप कॉलोनी मे खेत वाली माता मंदिर के पास पंडित जी के घर पूजा करने वाली महिलाए बुलबुल राजपूत, आरती करोलिया और अंकिता पिपलोनीय ने बताया कि ऋषि पंचमी का व्रत हिन्दू धर्म में महिलाओं के लिए बेहद खास माना गया है। इस दिन व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाओं को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है और साथ ही यह व्रत जाने-अनजाने में हुए पापों से मुक्ति दिलाता है।
ऐसी मान्यता है कि ऋषि पंचमी का व्रत को करने से विवाहित महिलाओं को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद भी मिलता है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन खुशहाली से भर जाता है। ऋषि पंचमी का पर्व हर साल भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है।