मध्यप्रदेशसमस्याहरदा
हरदा – गिरते तापमान को देखते होते नेता प्रतिपक्ष ने शहर मे अलाव जलाने नगर पालिका को लिखा पत्र।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
कुछ दिनों से लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। दिन मे भी ठंडी सर्द हवाए चलने से ठिठुरन महसूस हो रही है। रात का तापमान गिरकर 9 डिग्री पर आ गया है। जिसको देखते हुए नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बुधवार को नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार को पत्र लिखा है। जीसमें उन्होंने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को ठण्ड से बचने के लिए अलाव जलाने की मांग की है। अमर रोचलानी ने बताया की ठण्ड को देखते हुए नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष चौक चौराहो पर अलाव जलाने की व्यवस्था कर देती थी लेकिन वर्तमान मे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है लेकिन नगर पालिका द्वारा अभी तक ठण्ड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है।