हरदा – स्यानी नदी मे बहे युवक कि 60 घंटे बाद मिली लाश, SDRF व होमगार्ड कि टीम ने 40 किलोमीटर दूर से ढूंढ़ निकाला शव।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

छीपाबड़ सिराली के बिच स्यानी नदी मे शनिवार रात 9 बजे एक युवक बाइक सहित नदी मे बह गया। सूचना मिलते ही छीपाबड़ व सिराली थाने कि पुलिस एवं तहसीलदार घटनस्थल पर पहुँच गए थे लेकिन अंधेरा अधिक होने से युवक कि तलाश नहीं हो सकी। अगले दिन रविवार सुबह नदी के पुल पर पानी कम होते ही SDRF व होमगार्ड कि टीम द्वारा सर्चिंग शुरू कर दी थी। होमगार्ड प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मोटरबोट कि पेट्रोलिंग से SDERF व होमगार्ड के 22 जवानों द्वारा लाइफ जैकेट पहनकर नदी के दोनों किनारों पर लगभग 40 किलोमीटर तक दूर तक ढूंढने के बाद आज मंगलवार को 60 घंटे बाद घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर बैक वाटर मे युवक कि लाश मिली। युवक कि पहचान खिरकिया तहसील के ग्राम बेड़ियाकला निवासी बालकदास पिता धन्नालाल उम्र 30 वर्ष के रूप मे हो गई है। आगे कि कार्यवाही जारी है।
इस दौरान नदी में बहे युवक की तलाश में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मयंक जैन, प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत, आरक्षक कैलाश तोमर, एसडीईआरएफ जवान चंद्रपाल, गौरव, दीपक, मोहित, शालक राम, आशीष, रूपसिंह, शैलेंद्र, कामलेश, भगवान दास, संतोष, आनंद, मुकेश, राहुल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।