भ्रष्टाचारमध्यप्रदेशहरदा
परिवहन विभाग के विधायक प्रतिनिधि ने परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर परिवहन विभाग की मांगी जानकारी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

परिवहन विभाग कार्यालय में अनियमितता के आरोप लगाकर जांच की मांग की गई है। इस संबंध में शनिवार को परिवहन विभाग के विधायक प्रतिनिधि रामपाल सिंह राजपूत ने जिला परिवहन अधिकारी को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है कि आरटीओ कार्यालय में समस्त कार्य नियमानुसार नहीं हो रहे हैं। वाहन ट्रांसफर के लिए क्रेता व विक्रेता अपना अपना आधार कार्ड, अपना वाहन सहित खुद उपस्थित होना अनिवार्य रहता है। क्रेता व्रिकेता आरटीओ कार्यालय भवन के सामने फोटो ट्रांसफर आवेदन के साथ सग्लन की जाती है। उक्त नियमानुसार ट्रांसफर की कार्यवाही हो रही है या नहीं इस संबंध में जानकारी मांगी है। इसके अलावा कार्यलय में वाहन स्वामी क्रेता विक्रेता वाहन ट्रांसफर कराने स्वयं उपस्थित होते हैं या एजेंट द्वारा आवेदन प्रस्तु किया जाता है यह भी जानकारी मांगी गई है।