पर्यावरणमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग के उपसंचालक के जन्मदिन पर ग्राम कुकरावद में पौधारोपण किया गया।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक संजय यादव ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्राम कुकरावद में किसानों के साथ एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया। इस दौरान संजय यादव ने कहा की हमे पौधे की देखभाल एक बच्चे की तरह करना चाहिए ज़ब तक की बच्चा बड़ा नहीं हो जाता तब तक हम उसकी देखभाल करते है ठीक उसी प्रकार पौधा लगाने के बाद बड़े होने तक उसकी भी देखभाल करना चाहिए। ताकि पौधा बड़ा होने के बाद पेड़ बनकर फल-फूल व छाया प्रदान करे।