हरदा – कलेक्टर की डीपी लगाकर तहसीलदार को मैसेज करने बाले अज्ञात व्यक्ति पर सिटी कोतवाली थाने मे दर्ज हुई एफ आई आर।
कपिल शर्मा, हरदा

कलेक्टर की डीपी लगाकर तहसीलदार को मैसेज करने बाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में 3 महीने बाद दर्ज हुआ मामला। अज्ञात व्यक्ति ने तहसीलदार को व्हाट्सअप पर लिखा था… *हेलो हाउ आर यू, वेयर आर यू एट द मोमेंट* पुरा मामला इस प्रकार है की गत 12 अक्टूबर 2022 को हरदा तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे को मोबाइल नंबर 6002782675 से फोन पर हेलो हाउ आर यू, वेयर आर यू एट द मोमेंट मैसेज प्राप्त हुए। इस फोन नंबर की डीपी पर कलेक्टर ऋषि गर्ग का फोटो लगा था। तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने डीपी पर कलेक्टर ऋषि गर्ग का फोटो लगाकर मैसेज करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली हरदा में 13 जनवरी 2023 शुक्रवार को आईपीसी की धारा 419 व 511 तथा आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 सी के तहत मामला दर्ज कराया।
तहसीलदार धर्मेंद्र चोकसे ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति से इस तरह का मैसेज प्राप्त होने पर उन्हें शंका हुई थी और उन्होंने तत्काल कलेक्टर के अधिकृत नंबर पर बात कर इस घटना की सूचना दी तो कलेक्टर ने उन्हें यह अज्ञात नंबर ब्लॉक करने की सलाह दी, जिस पर उन्होंने तुरंत नंबर ब्लॉक भी कर दिया। इसके बाद हरदा सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया।