हरदा – यातायात पुलिस ने हेलमेट के प्रति चलाया जागरूकता अभियान।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को सदैव हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाने एवं वाहन के समस्त दस्तावेज कंप्लीट रखने हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही हेलमेट पहनने से होने वाले फायदे एवं न पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में वाहन चालकों को बताया गया।
इसके बाद कलेक्टर कार्यालय में आने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सामान्य व्यक्तियों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही थाना यातायात एवं कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस दौरान बिना हेमेंट पहने 30 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 7500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार वर्षा गौर, उप निरीक्षक आर.डी. हरियाले, कार्यवाहक उप निरीक्षक मोहन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक सुजीत छारी, उमेश राजपूत, आरक्षक नीलेश पटेल, होशियार सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे।