देशमध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – उड़ीसा के रेल हादसे में मृतकों को युवा शक्ति संगठन द्वारा दी गई श्रद्धांजलि।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

युवा शक्ति संगठन द्वारा सोमवार को शहर के रानी लक्ष्मी बाई मैदान ( मिडिल स्कूल ग्राउंड ) पर उड़ीसा रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। युवा शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष रोहित राज ने बताया कि उड़ीसा में तीन ट्रेनें आपस में भीड़ने के कारण करीब 300 लोग कि मौत हों गयी वही कई लोग घायल भी हो गए। हादसे मे घायलों के लिए हम प्राथना करते है वह शीघ्र स्वस्थ हों। श्रद्धांजलि के दौरान रोहित राजपूत, आकाश राव, रोहित राज, साजिद मंसूरी, नीरज, नितेश, चिंटू, इशू और विक्की शर्मा मौजूद रहे।