हरदा – युवती से दुष्कर्म कर मारपीट करने वाले आरोपी को महिला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

रहटगांव थाना क्षेत्र मे एक युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया। महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार रहटगांव थाना क्षेत्र की एक युवती ने महिला थाने आकर एक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। युवती ने पुलिस को बताया की 20 जुलाई 2022 को युवती हरदा पेपर देने आई थी तभी आरोपी वहिद खान ने उसे कॉलेज के बाहर से शहर की इंदौर रोड़ स्थित होटल आश्रम मे ले जाकर जबरजस्ती दुष्कर्म किया और यह बात किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता बदनामी के डर से एक साल तक चुप रही लेकिन आरोपी फिर भी नहीं मना और बदनाम करने की धमकी देकर पीड़िता से 5-5 हजार रूपये भी लें लिए। उसके बाद 28 जुलाई 2023 शुक्रवार को ज़ब मैं बाजार गई तब आरोपी वहिद मेरा पीछा करते आया और मेरे आसपास घूमकर छाते से मुझे मारने लगा। उसके बाद किसी तरह मैं घर गई और किसी को कुछ नहीं बताया। आज हिम्मत करके परिजनों के साथ महिला थाना हरदा पहुंचकर आरोपी वहिद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने मे आरोपी वहिद पिता रसूल खान उम्र 27 वर्ष निवासी मगरधा के खिलाफ धारा 376, 323 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया।
मामले को गंभीरता से लेते पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेस्वरी महोबिया के निर्देशन मे एसडीओपी अर्चना शर्मा व महिला थाना प्रभारी गाजीवती पूषाम के मार्गदर्शन मे सहायक उप निरीक्षक अनिता शर्मा, आरक्षक देवेंद्र रघुवंशी, आरक्षक चालक योगेश द्वारा तत्काल आरोपी वहिद खान को उसके घर मगरधा से गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया।