क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – रेलवे कि महिला कर्मचारी ने एसिड पीकर की आत्महत्या।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

रेलवे कि महिला कर्मचारी ने अज्ञात कारणों से एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी
हरदा जिले के ग्राम बारंगी निवासी खुशबु बघेल उम्र 23 वर्ष ने शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते घर मे एसिड पी लिया जिसे परिजन उपचार के लिए तत्काल शहर के नर्सिंग होम लाये जहा देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती रेलवे के टीआरडी विभाग मे कार्यरत थी। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया। इधर रविवार सुबह जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।