ब्रेकिंग न्यूज – फूल तोड़ने गए 98 वर्षीय बुजुर्ग की कुए मे गिरने से हुई मौत।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जीले के करीब ग्राम कुकरावद मे एक बुजुर्ग की कुए मे गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मद्त से कुए से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुकरावद निवासी रामाधार पिता रणछोड़ काजवे उम्र 98 वर्ष की गाँव के कुए गिरने से मौत हो गई जिसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहा डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वही मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया की रोज की तरह वे आज गुरुवार सुबह करीब सात बजे फूल तोड़ने गए थे इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह कुए मे गिर गया। ज़ब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें पुरे गाँव मे ढूंढा लेकिन वे कही नहीं मिले इसके बाद करीब 12 बजे गाँव के कुए मे उनकी लाश तैरते हुए मिली जिसे परिजनों ने ग्रामीणों की मद्त से कुए से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सोप दिया।