हरदा – SDM ने आंगनबाड़ी केन्द्रो का किया आकस्मिक निरिक्षण, तीन माह से आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरिक्षण नहीं करने वाली सीडीपीओ को देंगे नोटिस।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
संभाग आयुक्त के आदेश एवं कलेक्टर के निर्देश पर टिमरनी एसडीएम महेश कुमार बडोले द्वारा टिमरनी विकासखंड के क्षेत्र में जाकर शासकीय निर्माण एवं विकास कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम अंतर्गत समस्त कार्यों का निरीक्षण एवं जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज एसडीएम ने टिमरनी नगर के वार्ड क्रमांक 15 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र 1 व 2 तथा वार्ड क्रमांक 14 के आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उचित व्यवस्था के दिशा निर्देश भी एसडीएम द्वारा दिए गए। निरीक्षण करने पहुंचे एसडीम महेश कुमार बड़ोले ने जानकारी देते हुए बताया की निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में सप्लाई किए जाने वाले भोजन की जांच की गई, जिसमे मीनू के हिसाब से आज आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को कड़ी पकोड़ा और वेज पुलाव दिया जाना था इसके स्थान पर सिर्फ कड़ी चावल ही वहां पर दिए गए ,बच्चों की दर्ज संख्या से कम बच्चे पाए गए, सीडीपीओ लगभग 3 माह से आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण करने नहीं पहुंची जिसे भी नोटिस जारी किया जाएगा। सुपरवाइजर भी निरंतर निरीक्षण नहीं करते पाई गई। उपस्थित रजिस्टर की जांच की गई तो पता चला की वार्ड क्रमांक 15 स्थित केंद्र क्रमांक 2 एवं 14 की आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित नहीं पाई गई, सहायिका द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि वे अवकाश पर है।टेक होम राशन के संबंध में जांच करने पर कमी पाई गई। किराए के कमरों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को उचित स्थान पर संचालित करने के दिशा निर्देश भी दिए गए।एसडीएम महेश कुमार बड़ोले ने बताया कि समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों, विकास कार्यों एवं अन्य शासकीय संचालित कार्यालयो का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।