क्राइमजाँचमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – सड़क हादसे मे 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, जिला अस्पताल मे भर्ती।
कपिल शर्मा, 9753508589
मो. असफाक रीगल, हरदा संवाददाता…
हरदा जिले के ग्राम नाहड़िया में अज्ञात वाहन कि टक्कर 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों कि मदत से जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ख़मलाय निवासी दीपक पिता रामप्रसाद उम्र 22 वर्ष जो आज सोमवार को अपने गांव से ग्राम नहाड़िया एक कार्यक्रम में आया हुआ था। कार्यक्रम से वापस घर जाते समय रास्ते में अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना ने युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों ने एम्बुलेंस कि मदत से जिला अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया जहा घायल युवक का उपचार जारी है।