जागरूकताजाँचमध्यप्रदेशसमस्याहरदाहादसा

हरदा – लोगो की जान जोखिम मे डालकर किया जा रहा ब्रिज का निर्माण कार्य।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…

हरदा जिले के टिमरनी नगर मे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, ताकि राहगीरों को आवागमन मे आसानी हो सके। लेकिन लोगो की सुरक्षा और नियमों को ताक पर रखकर निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार को लोगों की सुरक्षा की भी चिंता नहीं है। साथ ही अपने ही कर्मचारियों के सुरक्षा भी दर किनार कर किया जा रहा निर्माण कार्य। ब्रिज के दोनों तरफ से निकलने वाले लोगों की सुरक्षा का भी निर्माण एजेंसी ध्यान नहीं रख रही है। जहां से लोग निकल रहे हैं वहां ऊंचाई पर गर्डर, प्लेट, सरिया लगाने का कार्य चल रहा है। यदि कोई सामान वाहन चालक के ऊपर गिर जाए, तो जान भी जा सकती है। ओवर ब्रिज निर्माण जैसे कार्य में सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, और सुरक्षा जूते पहनना बहुत जरूरी होता है, ये उपकरण मजदूरों को ऊंचाई से गिरने, ऊपर से गिर रहे सामान से चोट लगने और अन्य खतरों से बचाते हैं, लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा अपने ही मजदूरों की ओर ध्यान नहीं है। ब्रिज निर्माण कार्य मे लगे मजदूर बिना सुरक्षा उपकारणों के कार्य कर रहे है।

दुर्घटना की आशंका:-
बिना सुरक्षा उपकरण के काम करने से मजदूरों को चोट लगने, गिरने या यहां तक कि जान जाने की भी संभावना होती है। साथ ही, यदि कोई मजदूर ऊपर से कोई वस्तु गिराता है तो इससे राहगीरों को भी चोट लग सकती है।


अधिकारियों की भूमिका पर प्रश्न:-
स्थानीय अधिकारियों को भी निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। उन्हें ठेकेदारों को सुरक्षा नियमों का पालन करने और मजदूरों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करने के लिए निर्देश देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस मामले मे टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले का कहना है की आज आदेश जारी कर दिया गया है, कल से सुरक्षा की निगरानी मे कार्य होगा। वही ब्रिज निर्माण कार्य के साइड इंजिनियर शुभम यादव का कहना है की हमने प्रशासन से रूट डायवर्ट की परमिसन मांगी थी लेकिन अभी तक नहीं मिल पाई थी आज ही हमें रूट डायवर्ट की परमिसन मिल गई है कल रूट डायवर्ट करने के बाद ही कार्य किया जाएगा। साथ ही ब्रिज पर कार्य करने वाले मजदूरों को सुरक्षा उपकार उपलब्ध करवा चुके है लेकिन वे इनका उपयोग ही नहीं करते है यदि कल से वे सुरक्षा उपकरण पहनकर नहीं आते है तो उनसे कार्य नहीं करवाया जाएगा।

Add.


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button