क्राइमजाँचनिर्देशमध्यप्रदेशसमस्यासामाजिकस्वास्थ्यहरदा

हरदा – नगर पालिका ने कचरा सड़क पर फेंकने वाले तीन लोगो के दो-दो हजार के काटे चालान।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर मे कचरा फेकने वाले तीन दुकानदारों के नगर पालिका ने 2-2 हजार रूपये के चालान काटे है। नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए शहर के अलग अलग वार्डो मे कचरा गाड़ी चलाई जा रही है जिससे घरों से कचरा एकत्रित किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने बताया की नगर पालिका द्वारा तीन शिप्टो मे सफाई की जा रही है इसके बाद भी दुकानदार कचरा सड़क पर ही डाल देते है जिससे आमजन और सफाई कर्मचारी भी परेशान होते रहते है। जिसको देखते हुए नगर पालिका द्वारा कचरा सड़क पर फेंकने वालों के खिलाफ अब चलानी कार्यवाई की जा रही है।

 

स्वच्छता प्रभारी किरण राठौर ने बताया की कुछ दुकानदार जानबूझ सड़क पर कचरा डालते है फिर नगर पालिका मे कचरा नहीं उठाने की शिकायत करते है। आज नगर पालिका टीम द्वारा शहर के छीपानेर रोड पर मनोज राठौर, दीपक मेहरा और संतोष रैकवार द्वारा अपनी दुकान से निकलने वाला कचरा एवं पानी के डिस्पोजल, खाली वेफर्स के पाउच, पानी के पाउच एवं खाली बॉटल सड़क पर फेके देते है जिससे गंदगी फैल रही थी। अस्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए नगर पालिका द्वारा तीनो दुकानदारों के दो-दो हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया एवं सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा नगर की जनता से अपील करते हुए कहा है कि नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रतिदिन साफ सफाई कार्य कर रही है।

आप सभी स्वच्छता में नगर पालिका को सहयोग करें, अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में एकत्रित करके रखें। नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा वाहन में ही कचर डाले। यदि आपके वार्ड मे दो-तीन दिन से अधिक समय तक कचरा वाहन नहीं आ रहा है तो इसकी शिकायत किरण राठौर 9826399156 या उपेंद्र कलोसिया के मोबाइल नंबर 8251905089 पर संपर्क करे।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button