
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत करताना, भंवरास एवं तजपुरा ग्राम पंचायत में अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रूपचन्द जाटव ने आगामी खरीफ फसल सोयाबीन, मक्का, अरहर फसल की उन्नत तकनीकी की जानकारी दी। साथ ही प्राकृतिक खेती एवं फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग की जानकारी एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी। भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल के वैज्ञानिक डा. राहुल मिश्रा ने फसल उत्पादन में मिट्टी परीक्षण आधारित पोषक तत्वों का उपयोग करके अधिक उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य में सुधार एवं विभिन्न जैविक खाद बनाने की जानकारी दी। कृषि विभाग के ब्लाक टेक्निकल मैनेजर डा. श्रीचंद जाट ने आगामी खरीफ फसल की उन्नत किस्म की जानकारी दी। जीवामृत के बारे में बताया। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वीरेंद्र सिंह मौर्य ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, साइल हेल्थ कार्ड नरवाई प्रबंधन, प्राकृतिक खेती आदि योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उद्यान विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी अनिल गरीॾ ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजना जैसे पीएमएफएमई योजना॔, फल क्षेत्र विस्तार योजना, मसाला क्षेत्र विस्तार, सरक्षित खेती, पाली हाउस, नेट हाउस में खेती करने की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई। इस कार्यक्रम में करताना के वार्ड पंच मंगल सिंह राजपूत, उन्नत शील किसान राजा पटेल, भवरास के सरपंच रामप्रसाद धुर्वे, उन्नत शील किसान राम आसरे, तजपुरा के उपसरपंच संजय कुमार गंगौरे, उन्नत शील किसान सुनील बसवाना उपस्थित थे।