हरदा – जिला सहकारी बैंक का नोडल अधिकारी कर रहा है मनमानी : मोहन बिश्नोई।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

जिला सहकारी बैंक मे किसानों के साथ बैंक के नोडल अधिकारी ने की अभद्रता ज़ब किसानों को बैंक वालो ने वर्ष 2021 खरीफ फ़सल का बीमा देने से इंकार किया तो किसनो ने किसान कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ मिल कर हंगामा किया। 15 दिन पहले जिला सहकारी बैंक के जी एम ने किसान कांग्रेस के साथ बैठक कर नोडल अधिकारी सतीश सिटोके को निर्देशित किया था कि जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर की गई गेहूं चने की खरीदी मे बसूली कर ली थी या जो नियमित किसान है उनको नगद बीमा राशि दी जाएगी लेकिन नोडल अधिकारी की मनमानी के चलते किसान महिला खाता धारको को लेकर बैंक के चक्कर लगा रहे है नोडल अधिकारी कहता है की हमारी बैंक का आई एफ आई सी कोड नहीं होने के कारण किसानों के सेविंग खाते मे बीमा राशि जमा की गई थी उस सेविंग खाते से किसानों की बगैर अनुमति के उनके सेविंग खातों से पैसा निकाल लिया गया जो की उनके डी एम आर खातों मे पैसा डाल दिया गया अब नोडल अधिकारी कह रहा है की ज़ब सोसायटी वाले ऋण आवेदन तैयार करके बैंक को भेजेंगे तब किसानों को बीमा दिया जाएगा ये बात समझ से परे है की ऋण आवेदन से किसान की बीमा राशि का क्या संबंध है जिला सहकारी बैंक का नोडल अधिकारी किसानों को उनका बीमा का पैसा देने की बजाय कांग्रेस के पदाधिकारियों से सवाल करने लगा की 15 महीने की कांग्रेस सरकार मे किसानों की बात क्यों नहीं की क्या नोडल अधिकारी बीजेपी का प्रवक्ता है क्या नोडल अधिकारी को पता नहीं है की कांग्रेस की 15 महीने की सरकार मे 26 लाख 95 हजार किसानों का 12 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। नोडल अधिकारी ने किसानों से अभद्रता से बात की थी इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं से जम कर नोक झोक हुई ज़ब विवाद बड़ा तो किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने ए आर सी एस भदौरिया से बात की तो उन्होंने भोपाल मे होने की बात कही और कल मिलने का आश्वासन दिया है अगर दो दिन मे किसानों को भुगतान देना शुरू नहीं हुआ तो किसान कांग्रेस जिला सहकारी बैंक मे ताला बंदी करेगी। किसानों के साथ बैंक मे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही, युवा नेता मनीष शर्मा, संजय अग्रवाल सहित सैकड़ो किसान उपस्थिति थे।