मध्यप्रदेशलाइफस्टाइलहरदा
हरदा – कल रविवार को हरदा शहर में 3 घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कल रविवार को हरदा शहर की बे शिपटिंग कार्य के दौरान बिजली सप्लाई 3 घंटे बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार कल रविवार को हरदा शहर के 132 KV सब स्टेशन पर बे शिपटिंग कार्य किया जाएगा। जिसके चलते हरदा शहर के सब स्टेशन 33 KV ग्वाल नगर और 33 KV हरदा टाउन की बिजली सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखी जाएगी। इस दौरान कल रविवार को पुरे शहर की 3 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।