डागांव नीमा मार्ग पर पुलिया के पास नाले मे मिला 28 वर्षीय युवक का शव, डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौपा।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर के छीपानेर बायपास के आगे ग्राम डागांव नीमा मार्ग पर मोड़ बाली पुलिया के पास नाले मे एक शव मिलने की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौक़े पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव का पंचानामा बनाकर जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया की डागांव निवासी अर्जुन पिता सालकराम ढोके उम्र 28 वर्ष गुरुवार को हाथ का इलाज करवाने हरदा डॉक्टर पास आया था। जो रात करीब 7:30 बजे छीपानेर रोड स्थित कलाली से शराब पीकर अपने गांव के लिए बाईक क्रमांक MP 47, MA 0152 से रवाना हुआ जो देर रात तक नहीं पहुंचा तो उसके पिता सालगराम द्वारा अपने गांव सहित आसपास के क्षेत्रो मे ढूंढा लेकिन वह कही नहीं मिला।
शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की डागांव मार्ग पर पर पुलिया के पास नाले मे एक व्यक्ति बाईक सहित पड़ा हुआ है। सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और पंचानामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया।