मध्यप्रदेशसमस्याहरदा
हरदा – 13 से 16 मार्च तक कृषि उपज मण्डी में नीलामी कार्य रहेगा बंद।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. असफाक रीगल, हरदा संवाददाता…
कृषि उपज मण्डी में हरदा मे 13 से 16 मार्च तक कृषि उपजों का नीलामी कार्य बंद रहेगा। कृषि उपज मण्डी हरदा के सचिव ने बताया कि 13 मार्च को होली, 14 मार्च को धुरेंडी, 15 मार्च को शनिवार तथा 16 मार्च को रविवार का शासकीय अवकाश होने के कारण कृषि उपज मण्डी में कृषि उपजों का नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव कृषि उपज मण्डी हरदा ने किसानों से अनुरोध किया है कि 13 से 16 मार्च तक अपनी उपज विक्रय के लिये मण्डी प्रांगण में नहीं लावें।
