हरदा – पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ उपचार के दौरान पत्नी की हुई मौत।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
हरदा जिले के रहटगांव मे पति-पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते जहरीली दवा का सेवन कर लिया जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई और परिजन उन्हें उपचार के लिए रहटगांव के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई और पति की हालत गंभीर होने पर हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। रहटगांव थाने मे थाने में पदस्थ एएसआई संतोष बामने ने बताया की रहटगांव निवासी निशा पति विष्णु तंवर उम्र 30 वर्ष एवं उसका पति विष्णु पिता महेश तंवर उम्र 33 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन कर लिया जिससे निशा की रहटगांव अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई और विष्णु की हालत गंभीर होने के कारण हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतिका निशा का पोस्टमार्टम कल सुबह टिमरनी अस्पताल मे किया जाएगा। इधर जिला अस्पताल के डॉक्टर सौरभ ने वताया को विष्णु तंवर जहरीली दवा का सेवन करने के कारण रहटगांव अस्पताल से रेफर होकर आए है, जिसकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर का बोल दिया है।
