राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान संघ द्वारा आगामी 5 फरवरी को राजधानी भोपाल में वल्लभ भवन का घेराव किया जाएगा भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया की किसानो की समस्याओ के निराकरण के मांग को लेकर 5 फरवरी को भोपाल मे वल्लभ भवन का घेराव किया जाएगा जिसके लिए भारतीय किसान संघ हर तहसील इकाई स्तर पर पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क कर भोपल घेराव मे शामिल होने का आव्हान कर रहा है।
इसी क्रम मे शुक्रवार को टिमरनी तहसील के ग्राम गोंदागांव कलां, नयागांव, गोंदागांव गंगेश्वरी, छीपानेर, जलोदा, शमसाबाद, बिल्लौद, भंवरास, गुल्लास, रुंदलाय, खोड्याखेड़ी, धौलपुर, लछोरा, गोदड़ी, काथड़ी, गाड़ामोड़, कुहीग्वाड़ी सहित अन्य गावों मे कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया और किसानों से भोपाल पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, दीपचंद नवाद, राजनारायण गौर, रेवाशंकर दोगने सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।