हरदा – अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, दो लोगो को पुलिस ने क्रेन की मद्त से निकाला।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा- नर्मदापुरम स्टेट हाइवे पर मंगलवार सुबह जिले के ग्राम चारखेड़ा के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से दो व्यक्ति उसके नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलने पर टिमरनी और यातायात थाना पुलिस हरदा ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर ट्रक के नीचे दबे दोनों युवकों को क्रेन की मद्त से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुँचाया जहां दोनों का उपचार जारी है।
टिमरनी एसडीपीओ आकांक्षा तलया ने बताया कि आयसर ट्रक ( MP-08 GA- 4024) रद्दी पेपर लेकर सिवनी मालवा से इंदौर की ओर जा रहा था। इस दौरान चारखेड़ा की पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार मनीष और दीपक उर्फ बिट्टू ट्रक के नीचे दब गए। इधर ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के नीच दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला है। पुलिस की सक्रियता से दोनों युवकों की जान बच गई है।