हरदा – आम किसान यूनियन के नेता राम इनानिया को हरदा पुलिस नें किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा पुलिस नें आम किसान यूनियन के नेता राम इनानिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि पंजाब और हरियाणा के करीब 23 किसान संगठनों ने 13 फ़रवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। इन संगठनों ने एमएसपी पर कानून गारंटी और एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग की है। सरकार किसानों के इस कदम से अलर्ट हो गई है। दरअसल, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों ने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया है. किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अन्य मांगों के साथ 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल होने के लिए कमर कस रहे हैं। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए पूरे भारतवर्ष से किसान संगठन शामिल होने वाले हैं जिन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाए जा रहा है। जैसे-जैसे 13 फरवरी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे एक बार फिर किसान आंदोलन की आहट सुनाई दे रही है। जिसके चलते हरदा में आम किसान यूनियन के नेता राम इनानिया को रविवार रात पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया उसके बाद जेल भेज दिया गया।