हरदा ब्रेकिंग – अज्ञात कारणों से मजदूर के घर में लगी आग गृहस्थी का सामान हुआ खाक।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
ग्राम पंचायत मसनगांव की इंदिरा आवास कालोनी में रहने वाले गरीब मजदूर के घर में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीण द्वारका प्रसाद पाटिल ने बताया कि उनके घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें गृहस्थी के काम आने वाला सभी सामान जलकर खाक हो गया। इंदिरा आवास में अंतिम छोर पर कच्चा मकान बनाकर रहने वाले पाटिल के यहां पर बिजली का पंखा, गादी, तकिया, बाल्टी, लोटा, रोजाना काम आने वाले गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख होने से गृहस्थी जलाने का संकट खड़ा हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर ग्राम की पटवारी रेनुका कामले, कोटवार हर्षवर्धन अग्निभोज, नारायण भिलाला ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। पटवारी रेणुका ने बताया कि गृहस्थी के काम आने वाले सामान तथा गेहूं, मसाला, मिर्च तथा अन्य सामान आग में जल गया। इसका पंचनामा प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार हरदा को प्रस्तुत किया जाएगा।