हरदा – ग्राम डगावानीमा के पास सड़क किनारे मिला अधेड व्यक्ति का शव, पुलिस जाँच मे जुटी।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हरदा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डगावानीमा के पास सड़क किनारे खेत में एक अधेड व्यक्ति का शव मिला है। सड़क से निकलने के दौरान राहगीरों को किसान संजय भायरे के खेत की मेड़ और हाइवे के बीच में एक अधेड व्यक्ति का शव मिला जिसकी सूचना उन्होंने सिटी कोतवाली थाना को दी। सूचना मिलने पर SP के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच मे जुटी। शव लगभग 24 घंटे पुराना होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर शव का मौका मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अधेड व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है इसका कारण पीएम के बाद भी स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल शव की पहचान नही होने से पीएम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है। वही मृतक की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधेड व्यक्ति की हत्या हुई है या उसकी मौत अन्य किसी कारणों से हुई हैं इन सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच की जा रही है।