क्राइममध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – सड़क किनारे मिला 28 वर्ष युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी।
मो. असफाक रीगल, 9926345450

मो. असफाक रीगल, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के सिराला थाना क्षेत्र मे सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और पंचानामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सिराली थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि सिराली-मकडाई रोड पर दूगालिया के पास मकड़ाई निवासी शहवाज खान उम्र लगभग 28 वर्ष युवक का शव मिला है साथ ही बाईक भी मिली है। युवक मिस्त्री का काम करता था। मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा की प्रथम दृष्टया तो सड़क हादसे में मौत होना प्रतीत हो रहा है। फिर भी युवक की हत्या हुई है या किसी दुर्घटना से मौत हुई है, ये पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।